शेयर मंथन में खोजें

तो इसलिए मार्कसंस फार्मा (Marksans Pharma) का शेयर 11% से अधिक उछला

आज मार्कसंस फार्मा (Marksans Pharma) के शेयर में 11% से अधिक की मजबूती आयी है।

यूके की दवा और हेल्थकेयर उत्पाद विनियामक एजेंसी ने इसके गोवा स्थित संयंत्र को अनुमोदित कर दिया, जिससे इसके शेयर में उछाल आयी।
बीएसई में मार्कसंस फार्मा का शेयर मंगलवार के 48.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 49.20 रुपये पर खुला और 56.25 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.25 बजे कंपनी के शेयर में 5.70 रुपये या 11.84% की जोरदार बढ़त के साथ 53.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 मई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख