मैंगलोर केमिकल्स (Mangalore Chemicals) ने अपने अमोनिया, यूरिया और एबीसी संयंत्रों में संचालन रोक दिया है।
कंपनी ने अमोनिया संयंत्र प्राथमिक सुधारक फरनेस दुर्दम्य मरम्मत के लिए यह प्लान्ट बंद किये हैं।
बीएसई में मैंगलोर केमिकल्स का शेयर मंगलवार के 70.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 71.00 रुपये पर खुला और 71.55 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.55 बजे कंपनी के शेयर में 0.20 रुपये या 0.28% की बढ़त के साथ 71.00 रुपये पर ही सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 जून 2017)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment