शेयर मंथन में खोजें

एमईपी इन्फ्रा (MEP Infra) को मिला 325 करोड़ रुपये का ठेका

एमईपी इन्फ्रा (MEP Infra) को महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट ने 325 करोड़ रुपये के ठेके के लिए स्वीकृति पत्र दिया है।

इसके तहत एमईपी इन्फ्रा 3 साल तक राजीव गाँधी सी लिंक और इसी पर टोल प्लाजा और कलेक्शन का संचालन और रखरखाव करेगी।
इस दौरान बीएसई में एमईपी इन्फ्रा का शेयर 114.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 116.00 रुपये पर खुला है। करीब 10.35 बजे यह शेयर 2.60 रुपये या 2.27% की मजबूती के साथ 116.90 रुपये पर चल रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि यह शेयर 121.00 तक चढ़ा, जबकि 34.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 29 जून 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख