
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) को अपनी सहायक कंपनी एसबीआई लाइफ में हिस्सेदारी बेचने के लिए इसके बोर्ड ने मंजूरी दे दी।
बैंक प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के माध्यम से बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ के 8 करोड़ शेयर बेचेगा। इससे पहले बीते शुक्रवार को आईआरडीए ने बीमा कंपनी के 7,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को हरी झंडी दिखा दी थी। बीएसई में बैंक का शेयर सोमवार के 285.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 287.20 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 11 बजे बैंक का शेयर 1.80 रुपये 0.63% की बढ़त के साथ 287.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2017)
Add comment