शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer) ने घटाये साबुन के दाम

एफएमसीजी कंपनी गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer) ने अपने साबुन उत्पादों की कीमतों में 6% से 8% तक कटौती कर दी।

कंपनी ने जीएसटी का लाभ अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाते हुए यह निर्णय लिया है। गोदरेज कंज्यूमर के प्रमुख साबुन ब्रांड गोदरेज नं. 1 और सिंथॉल हैं।
बीएसई में गोदरेज कंज्यूमर का शेयर बुधवार के 969.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह मामूली बढ़त के साथ 970.00 रुपये पर खुला। 966.25 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद करीब साढ़े 11 बजे कंपनी का शेयर 1.00 रुपये या 0.10% ऊपर 970.00 साथ रुपये पर ही है। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख