आज आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का शेयर सीधे 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर खुला।
आईसीआईसीआई बैंक के शेयर ने गुरुवार के 297.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 299.80 रुपये पर शुरुआत की। हालाँकि हरे निशान में खुलने के बाद इसमें सुबह ही गिरावट आनी शुरू हो गयी। करीब सवा 12 बजे यह 1.45 रुपये या 0.49% की गिरावट के साथ 296.30 रुपये पर चल रहा है। इससे पहले बैंक ने गुरुवार को जानकारी दी इसने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 2 रुपये प्रति वाले 25,705 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Comments