
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की बाजार पूँजी 2.02 लाख करोड़ रुपये हो गयी है।
इसके साथ ही इंडियन ऑयल ने बाजार पूँजी के मामले में आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और लार्सन एंड टुब्रो को पछाड़ दिया है। उधर बीएसई में शुक्रवार को इंडियन ऑयल का शेयर 30.90 रुपये या 7.99% की मजबूती के साथ 417.80 रुपये पर बंद हुआ। इसके 52 हफ्तों का शिखर 450.65 रुपये और निचला स्तर 265.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2017)
Add comment