शेयर मंथन में खोजें

इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial) ने किये शेयर आवंटित

इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial) की शेयर आवंटन समिति ने इक्विटी शेयर आवंटित किये।

कंपनी ने इडेलवाइज कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना(ओं) के तहत 1 रुपये प्रति वाले 12,14,863 शेयर आवंटित किये। इस बीच बीएसई में इडेलवाइज फाइनेंशियल का शेयर 255.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 253.90 रुपये पर खुला और 247.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 12.50 बजे कंपनी का शेयर 6.35 रुपये या 2.49% की कमजोरी के साथ 248.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख