शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks in News) : ल्युपिन, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, भारती एयरटेल और ओएनजीसी

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें ल्युपिन, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, भारती एयरटेल और ओएनजीसी शामिल हैं।

ल्युपिन - कंपनी को यूएसएफडीए से स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट मिली।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ने बचत बैंक जमा दर 50 आधार अंक तक घटायी।
शोभा - फ्रैंक्लिन टेम्प्लेटन ने शोभा में 2.03% और हिस्सेदारी खरीदी।
एसचंद - कंपनी का तिमाही घाटा 10 करोड़ रुपये से घट कर 7 करोड़ रुपये रह गया।
बायोकॉन - बोर्ड ने सहायक कंपनी बायोलॉजिकल भारत को बायोसाइमर व्यापार के स्थानांतरण की मंजूरी दी।
वी-गार्ड - जीयूटीएस इलेक्ट्रो मेक के 6,72,047 इक्विटी शेयर अधिग्रहित किये।
भारती एयरटेल - कंपनी ने 2,500 रुपये मूल्य का 4जी फोन लाने की योजना बनायी है।
ओएनजीसी - बोर्ड ने एचपीसीएल के अधिग्रहण को मंजूरी दी।
मैकनली भारत - कंपनी को 514 करोड़ रुपये का ईपीसी ठेका मिला है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख