शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) ने बेचा सूत्रीकरण उत्पादन संयंत्र

दवा कंपनी एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) ने हिमाचल प्रदेश के बड्डी में स्थित अपना एक संयंत्र बेच दिया।

कंपनी ने अपने सूत्रीकरण उत्पादन संयंत्र का बिकवाली सौदा मंदी की बिक्री आधार पर चंडीगढ़ आधारित स्कॉट एडिल फार्मासिया के साथ किया। उधर बीएसई में एलेम्बिक फार्मा का शेयर बुधवार के 505.65 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 516.05 रुपये पर खुला है। हरे निशान में खुलने के बाद सुबह पौने 10 बजे यह 9.35 रुपये या 1.85% की मजबूती के साथ 515.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख