
अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की सहयोगी कंपनी अशोक लेलैंड डिफेंस सिस्टम्स ने रूस की रोसोबोरोनएक्सपोर्ट और भारत में आधारित एल्कॉम समूह के साथ समझौते किये हैं।
अशोक लेलैंड की 26% हिस्सेदारी वाली कंपनी ने यह करार मॉस्को के करीब कुबिंका में हुए अंतर्राष्ट्रीय सैन्य तकनीकी सेना फोरम के मौके पर किये। रोसोबोरोनएक्सपोर्ट सैन्य उत्पाद और प्रौद्योगिकियों की पूरी श्रृंखला के निर्यात के लिए रूस में एकमात्र राज्य कंपनी है।
बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर मंगलवार के 113.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 112.50 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 111.60 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद करीब 12.50 बजे कंपनी का शेयर 0.95 रुपये या 0.84% की कमजोरी के साथ 112.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2017)
Add comment