क्रेस्ट वेंचर्स (Crest Ventures) ने अपनी सहयोगी कंपनी क्लासिक मॉल डेवलपमेंट में हिस्सेदारी बढ़ायी है।
क्रेस्ट वेंचर्स ने इसके 76,686 शेयरों को 13.68 करोड़ रुपये में खरीद कर अपनी हिस्सेदारी 49% से 50% कर ली। बीएसई में क्रेस्ट वेंचर्स का शेयर सोमवार के बंद स्तर की तुलना में सपाट 175.10 रुपये पर खुला और 173.05 रुपये तक फिसला। करीब 12.08 बजे कंपनी का शेयर 0.50 रुपये या 0.29% की हल्की गिरावट के साथ 174.60 रुपये पर है। साथ ही इसके 52 हफ्तों का शिखर 214.75 रुपये और निचला स्तर 58.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment