शेयर मंथन में खोजें

बॉम्बे डाइंग (Bombay Dyeing) का शेयर निचले सर्किट पर

आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बॉम्बे डाइंग (Bombay Dyeing) का शेयर निचले सर्किट पर पहुँच गया है।

कंपनी के शेयर में गिरावट सरकार की वस्त्रों के निर्यात पर नया कर लगाने की योजना के कारण आयी है। उधर बीएसई में बॉम्बे डाइंग का शेयर 193.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 183.35 रुपये पर खुला और सत्र के बीच में 186.85 रुपये तक चढ़ा। करीब 12.40 बजे कंपनी के शेयर में 9.65 रुपये या 5.00% की कमजोरी के साथ 183.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख