शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks To Watch) : ल्युपिन, ओएनजीसी, लार्सन ऐंड टुब्रो और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें ल्युपिन, ओएनजीसी, लार्सन ऐंड टुब्रो और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शामिल हैं।

ल्युपिन - कंपनी को जेनेरिक कोरगार्ड गोलियों के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
एनएमडीसी - सितंबर अनंतिम लौह अयस्क की बिक्री 17.6 मिलियन टन रही।
ओएनजीसी - एक ब्लॉक डील में ओएनजीसी, इंडियन ऑयल में हिस्सेदारी एलआईसी को बेच सकती है।
लार्सन ऐंड टुब्रो - कंपनी ईईएसएल को स्मार्ट बिजली मीटर की आपूर्ति करेगी।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन इकाई को विस्तारित करने हेतू निवेश के लिए कर्नाटक से बात कर रही है।
मर्केटर - मर्केटर ने अपने जहाज प्रेम पूर्व को 24.70 करोड़ रुपये में बेच दिया।
पिरामल एंटरप्राइजेज - पिरामल एंटरप्राइजेज की बोर्ड मीटिंग 12 अक्टूबर को होगी, जिसमें वित्त जुटाने के विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जायेगा।
उज्जीवन फाइनेंशियल - हिरेन शाह ने कंपनी के सीएफओ पद से इस्तीफा दिया। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख