शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices) का शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर

आज टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices) के शेयर में 15% से अधिक की गिरावट आयी है।

कंपनी के शेयर में गिरावट टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के बयान के बाद आयी है, जिसमें उन्होंने कहा कि टाटा टेलीसर्विसेज अत्याधिक ऋण और मासिक नकदी घाटे के कारण बहुत खराब स्थिति में है। साथ ही उन्होंने इसके पुनरुत्थान को भी बेहद मुश्किल करार दिया। इससे पहले सोमवार को टेलीसर्विसेज द्वारा अपना संचालन बंद करने की खबर आयी थी।
बीएसई में टाटा टेलीसर्विसेज का शेयर 5.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 4.86 रुपये पर खुला। करीब 2.30 बजे टाटा टेलीसर्विसेज के शेयर में 0.78 रुपये या 15.60% कमजोरी के साथ 52 हफ्तों के निचले स्तर 4.22 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख