शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

लिंकन फार्मा (Lincoln Pharma) ने की नयी सहायक कंपनी स्थापित

लिंकन फार्मा (Lincoln Pharma) ने एक नयी सहायक कंपनी स्थापित की है।

कंपनी ने भारत में 2 करोड़ रुपये की अधिकृत पूँजी और इतनी ही शेयर पूँजी वाली सेवबक्स फाइनेंस ऐंड इन्वेस्टमेंट नामक सहायक कंपनी शुरू की। लिंकन फार्मा ने इसकी स्थापना गैर-बैंकिंग वित्तीय निवेश गतिविधियों के संचालन के लिए की है। उधर बीएसई में लिंकन फार्मा के शेयर ने 189.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 190.90 रुपये पर शुरुआत की। सत्र के मध्य में यह 200.65 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 187.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद करीब सवा 3 बजे इस शेयर में 5.25 रुपये या 2.77% की मजबूती के साथ 187.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख