शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks To Watch) : यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और इंडियन ऑयल

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और इंडियन ऑयल शामिल हैं।

यस बैंक - बैंक का शुद्ध तिमाही लाभ 25.1% बढ़ोतरी के साथ 1,002.7 करोड़ रुपये रहा।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगा।
एम्फैसिस - तिमाही दर तिमाही आधार पर एम्फैसिस का लाभ 187.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 197.6 करोड़ रुपये रहा।
आईटीसी - प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे प्रस्तुत करेगी।
सुप्रीम पेट्रोकेम - जुलाई-सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 28% वृद्धि के साथ 36.6 करोड़ रुपये रहा।
इंडियन ऑयल - सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल आज जुलाई-सितंबर के वित्तीय परिणाम पेश करेगी।
यूनिकेम - कंपनी ने अमेरिका में दवा की 96,800 शीशियाँ वापस मँगायी।
कावेरी सीड - कावेरी सीड आज दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा करेगी।
टाटा मेटालिक्स - टाटा मेटालिक्स आज तिमाही नतीजों की घोषणा करेगी। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख