शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

नोवार्तिस इंडिया (Novartis India) करेगी शेयरों की वापस खरीद

नोवार्तिस इंडिया (Novartis India) ने शेयरों की वापस खरीद का ऐलान किया है।

कंपनी के शेयरधारकों ने डाक मतपत्र के जरिये 5 रुपये प्रति वाले 34.50 लाख इक्विटी शेयरों को 670 रुपये प्रति के भाव पर खरीदने की मंजूरी दे दी। बायबैक समिति ने इसमें हिस्सा लेने के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के उद्देश्य से 08 दिसंबर को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है। उधर बीएसई में नोवार्तिस इंडिया का शेयर 643.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 641.20 रुपये पर खुला और 638.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब पौने 3 बजे नोवार्तिस के शेयरों में 2.25 रुपये या 0.35% की कमजोरी के साथ 641.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख