
अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की नवंबर बिक्री में 51% की जबरदस्त बढ़त हुई है।
कंपनी ने नवंबर 2016 में 9,574 वाहनों के मुकाबले 2017 के इसी महीने में 14,460 वाहन बेचे। इनमें अशोक लेलैंड के मध्य-भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 6,928 इकाई की तुलना में 54% बढ़ कर 10,641 इकाई और हल्के वाहनों की बिक्री 2,646 इकाई से 44% बढ़त के साथ 3,819 इकाई रही।
उधर शुक्रवार को बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर 2.05 रुपये या 1.74% की बढ़ोतरी के साथ 120.00 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 133.00 रुपये और निचला स्तर 74.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2017)
Add comment