शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कोलगेट पामोलिव (Colgate Palmolive) ने किया दूसरा अंतरिम लाभांश घोषित

कोलगेट पामोलिव (Colgate Palmolive) ने चालू वित्त वर्ष के लिए दूसरे अंतरिम लाभांश की घोषणा कर दी है।

कंपनी 4 रुपये प्रति शेयर की दर से लाभांश का भुगतान करेगी। 19 दिसंबर, 2017 को कंपनी सदस्यों के रजिस्टर पर जिन शेयरधारकों का नाम लिखा होगा, उन्हें 29 दिसंबर को भुगतान किया जायेगा। दूसरी तरफ बीएसई में कोलगेट पामोलिव का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सपाट 1,069.70 रुपये के स्तर पर खुला और सत्र के मध्य में 1,098.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 3 बजे कोलगेट पामोलिव के शेयरों में 12.70 रुपये या 1.19% की मजबूती के साथ 1,082.40 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख