शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : सागर सीमेंट्स, फोर्स मोटर्स, एनबीसीसी, सन फार्मा और जिंदल स्टील

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें सागर सीमेंट्स, फोर्स मोटर्स, एनबीसीसी, सन फार्मा और जिंदल स्टील शामिल हैं।

वीनस रेमेडीज - कंपनी आज क्यूआईपी की डिटेल पर चर्चा करेगी।
सागर सीमेंट्स - कंपनी की दिसंबर बिक्री 15.419.5 करोड़ टन से बढ़ कर 25,434.8 करोड़ टन रही।
फोर्स मोटर्स - फोर्स मोटर्स की दिसंबर बिक्री 1,900 इकाई रही।
एनबीसीसी - कंपनी को 2,000 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
जेपी इन्फ्राटेक - टाटा, लोढ़ा की जेपी एक्सप्रेसवे अधिग्रहित करने में रूचि।
सन फार्मा - यूएसएफडीए सन फार्मा के हलोल संयंत्र का परीक्षण फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू कर सकती है।
जयप्रकाश असोसिएट्स - जेपी ग्रुप ने विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड का पुनर्गठन किया।
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज - ब्रिगेड एंटरप्राइजेज अपनी नयी कंपनी को रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट के रूप में सूचीबद्ध करने पर विचार कर सकती है।
अबान ऑफशोर - अबान ऑफशोर के प्रमोटरों ने एक बार के निपटान में 17 बैंकों को 60 करोड़ डॉलर तक का भुगतान करने की पेशकश की है।
जिंदल स्टील - कंपनी क्यूआईपी के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।
गोवा कार्बन - कंपनी को तीसरी तिमाही में 0.93 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 22.50 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख