
एचपीएल इलेक्ट्रिक (HPL Electric) ने वाणिज्यिक पत्र जारी कर दिये हैं।
कंपनी ने 06 जुलाई 2018 को परिपक्व होने वाले 60 करोड़ रुपये के पत्र जारी किये हैं. जिन पर 7.50% की कूपन दर है। इसके साथ ही कंपनी द्वारा जारी किये गये कुल बकाया वाणिज्यिक पत्र 180 करोड़ रुपये के हो गये हैं। उधर बीएसई में एचपीएल इलेक्ट्रिक का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 155.10 रुपये पर खुला और 151.60 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब 1.30 बजे कंपनी के शेयरों में 3.50 रुपये या 2.26% कमजोरी के साथ 151.60 रुपये पर ही सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2018)
Add comment