
वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) ने इजरायली कंपनी फिनर्जी के साथ करार किया है।
कंपनी ने यह करार भारत में इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों के लिए एल्युमिनियम एयर बैटरी के उपयोग के लिए किया है। फिनर्जी धातु-वायु प्रौद्योगिकी के आधार पर स्वच्छ और उच्च ऊर्जा-घनत्व प्रणाली के प्रमुख डेवलपर है। एल्युमीनियम-एयर बैटरी के साथ, फिनर्जी ने ऊर्जा स्रोत के रूप में एल्युमीनियम का उपयोग करके बिजली उत्पन्न करने का एक शानदार तरीका विकसित किया है। भारत में भी वाहनों की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इस तकनीक का उपयोग करने की योजना है।
उधर बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर 122.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 122.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 12 बजे यह 1.80 रुपये या 1.47% की तेजी के साथ 124.10 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2018)
Add comment