शेयर मंथन में खोजें

डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने किया शेयरों का आवंटन

डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।

बैंक ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 10 रुपये प्रति वाले 98,000 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया, जिससे इसकी शेयर पूँजी बढ़ कर 3,08,00,24,430 रुपये हो गयी। उधर ओर बीएसई में डीसीबी बैंक का शेयर 183.50 रुपये के बंद भाव के मुकाबले हरे निशान में 185.80 रुपये पर खुला और बाजार में गिरावट के बीच 180.30 रुपये तक फिसला। करीब पौने 1 बजे यह 3.10 रुपये या 1.69% की कमजोरी के साथ 180.40 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख