शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) को मिला 565 करोड़ रुपये का ठेका

दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकऱण से 565.02 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को महाराष्ट्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-211 के करोड़ी से तेलवाड़ी सेक्शन के 4/6 लेनिंग हेतु ईपीसी मोड पर यह कार्य मिला, जिसकी समाप्ति अवधि 30 महीनों की है। दूसरी ओर बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 908.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 920.45 रुपये पर खुला। पूरे दिन इस शेयर में तेजी का रुख देखने को मिला। अंत में यह 50.30 रुपये या 5.54% की मजबूती के साथ 970.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2018)

 

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख