
2016 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले 2017 की समान अवधि में अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के मुनाफे में 178% की बढ़ोतरी हुई है।
अशोक लेलैंड का मुनाफा 161.72 करोड़ रुपये से बढ़ कर 449.71 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान वाहन निर्माता कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 4,516.29 करोड़ रुपये से 58% की बढ़ोतरी के साथ 7,113.16 करोड़ रुपये हो गयी। साल दर साल आधार पर अशोक लेलैंड का तिमाही एबिटा 454.12 करोड़ रुपये के मुकाबले 788.43 करोड़ रुपये हो गया। उधर बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर 123.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 124.85 रुपये पर खुला है। सवा 10 बजे यह 1.05 रुपये या 0.85% की मजबूती के साथ 124.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2018)
Add comment