शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विप्रो (Wipro) ने किया अमेरिकी कंपनी में निवेश

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता विप्रो (Wipro) ने एक अमेरिकी कंपनी में निवेश किया है।

विप्रो ने कृत्रिम इंटेलिजेंस-आधारित संवादात्मक कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म एवामो (Avaamo) में 20.20 लाख डॉलर लगाये हैं। इससे कंपनी का एवामों में कुल निवेश 30.20 लाख डॉलर का हो गया है। विप्रो और एवामों के बीच यह नकद सौदा 14 मार्च को पूरा हुआ है।
उधर बीएसई में विप्रो का शेयर 293.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 296.00 रुपये पर खुला। शुरुआत में ही यह थोड़ी गिरावट के साथ 292.10 रुपये तक फिसला। दोपहर डेढ़ बजे के आस-पास विप्रो के शेयरों में 1.15 रुपये या 0.39% की मजबूती के साथ 294.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख