
अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) ने अपने सभी वाहनों की कीमतों में 2% बढ़त का ऐलान किया है।
अशोक लेलैंड के वाहनों के नये दाम 1 अप्रैल 2018 से प्रभाव में आयेंगे। कंपनी ने गाड़ियों की कीमतों में बढ़ती लागत और एआईएस 140 विनियमों के कार्यान्वयन को पूरा करने के लिए इजाफा किया है।
बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर 144.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 145.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 146.60 रुपये और निचला स्तर 142.50 रुपये रहा है। करीब 3.10 बजे कंपनी के शेयरों में 0.70 रुपये 0.49% की मजबूती के साथ 144.85 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2018)
Add comment