शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

7% से अधिक लुढ़का अल्केम लैब (Alkem Lab) का शेयर

अल्केम लैब (Alkem Lab) का शेयर 7% से अधिक की गिरावट दिखा रहा है।

अल्केम लैब के शेयर में गिरावट अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (USFDA) द्वारा इसके दमन संयंत्र के लिए 13 फॉर्म 483 टिप्पणियाँ जारी करने की खबर से आय़ी है। यूएसएफडीए ने कंपनी के दमन संयंत्र की जाँच 19-27 मार्च के दौरान की।
बीएसई में अल्केम लैब का शेयर 2,092.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 2,075.65 रुपये पर खुला और नकारात्मक खबर के कारण 1,856.60 रुपये के एक महीने के निचले स्तर तक फिसला। 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 152.30 रुपये या 7.28% की गिरावट के साथ 1,940.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2018)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख