शेयर मंथन में खोजें

गुजरात गैस (Gujarat Gas) बनी गुजरात स्टेट पेट्रोनेट (Gujarat State Petronet) की सहायक कंपनी

गुजरात स्टेट पेट्रोनेट (Gujarat State Petronet) ने गुजरात गैस (Gujarat Gas) के अतिरिक्त शेयरों का अधिग्रहण किया है।

गुजरात स्टेट पेट्रोनेट ने खुले बाजार में गुजरात के 1,44,39,414 शेयरों को 836.25 रुपये प्रति की दर से खरीदा है, जिससे कंपनी में इसकी हिस्सेदारी बढ़ कर 54.16% हो गयी है। परिणामस्वरूप गुजरात गैस, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट की सहायक कंपनी बन गयी है।
उधर बीएसई में गुजरात स्टेट पेट्रोनेट का शेयर 188.80 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 186.50 रुपये खुला। सवा 3 बजे के आस-पास यह 0.75 रुपये या 0.40% की बढ़त के साथ 189.55 रुपये पर है। वहीं गुजरात गैस के शेयरों में 1.30 रुपये या 0.16% की गिरावट के साथ 834.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2018)

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख