शेयर मंथन में खोजें

एस्कॉर्ट्स (Escorts) की ट्रैक्टर बिक्री में 66.5% की शानदार बढ़ोतरी

साल दर साल आधार पर एस्कॉर्ट्स (Escorts) की मार्च ट्रैक्टर बिक्री में 66.5% का इजाफा हुआ है।

कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री मार्च 2017 में 7,079 इकाई से बढ़ कर 2018 के समान महीने में 11,790 इकाई रही। इनमें घरेलू स्तर पर एस्कॉर्ट्स ने 7,014 इकाइयों के मुकाबले 64.8% अधिक 11,557 इकाई बेचीं। वहीं इसका निर्यात 65 इकाई की तुलना में 258.5% की वृद्धि के साथ 233 इकाई रहा। इसके अलावा वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2017-18 की समान अवधि में इसकी बिक्री में 57.4% की बढ़त दर्ज की गयी।
दूसरी तरफ बीएसई में एस्कॉर्ट्स का शेयर 883.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 882.80 रुपये पर खुला है। सुबह 10 बजे के करीब यह 5.20 रुपये या 0.59% की गिरावट के साथ 878.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख