शेयर मंथन में खोजें

डीएलएफ (DLF) ने अमेरिकी कंपनी को दी पट्टे पर जमीन

खबरों के अनुसार देश की सबसे रियल्टी कंपनी डीएलएफ (DLF) ने अमेरिका की सह-कार्य कंपनी वीवर्क (WeWork) को गुड़गाँव में पट्टे पर 2.25 लाख वर्ग फीट जमीन दी है।

इस जमीन का मासिक किराया 130 रुपये प्रति वर्ग फीट है। इससे पहले डीएलएफ ने एक अन्य सह-कार्य कंपनी स्कूटर (Skootr) को 60,000 वर्ग फीट जमीन पट्टे पर दी थी। 

दूसरी तरफ बीएसई में डीएलएफ का शेयर 200.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 200.50 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 205.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 2 बजे डीएलएफ के शेयरों में 0.05 रुपये या 0.02% की मामूली वृद्धि के साथ 200.95 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2018)

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख