शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने बढ़ायी एमसीएलआर

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर में 10 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी कर दी है।

बैंक ने ओवर्नाइट के लिए 7.80% से बढ़ा कर 7.90%, एक महीने के लिए 7.85% से 7.95% और तीन महीनों के लिए 7.95% से 8.05% एमसीएलआर कर दी। इसके अलावा बैंक की एमसीएलआर 6 महीनों के लिए 8.15% की तुलना में 8.25% और एक साल की अवधि के लिए 8.30% के मुकाबले 8.40% होगी। बैंक की ये नयी दरें 07 अप्रैल से प्रभाव में आयेंगी।
उधर बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 147.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 148.00 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान इसका शिखर 151.50 रुपये और निचला स्तर 145.95 रुपये रहा। अंत में बैंक का शेयर 2.30 रुपये या 1.55% की बढ़त के साथ 150.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2018)

Comments 

# Guest 2018-04-06 16:26
This comment has been deleted by Administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख