शेयर मंथन में खोजें

पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) इसलिए करेगी ओएनजीसी विदेश (ONGC Videsh) से समझौता

खबरों के अनुसार पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) सरकारी तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) की सहायक इकाई ओएनजीसी विदेश (ONGC Videsh) के साथ करार करेगी।

यह समझौता खाड़ी देश कतर में आगामी एलएनजी परियोजना में हिस्सेदारी खऱीदने के लिए किया जायेगा। यह पेट्रोनेट का प्राकृतिक गैस पर्यवेक्षण और उत्पादन तथा विदेशी एलएनजी टर्मिनल में पहला वेंचर होगा।
दूसरी तरफ बीएसई में पेट्रोनेट एलएनजी का शेयर 236.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 237.60 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 235.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। सवा 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 0.65 रुपये या 0.28% की कमजोरी के साथ 235.50 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। वहीं ओएनजीसी का शेयर 1,60 रुपये या 0.89% की मजबूती के साथ 181.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख