शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सपाट रहा आयशर मोटर्स (Eicher Motors) का तिमाही शुद्ध लाभ

2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में 459.44 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में आयशर मोटर्स (Eicher Motors) ने 461.53 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

हालाँकि मोटरसाइकिल बिक्री में बढ़त के सहारे कंपनी की शुद्ध आमदनी 2,132.54 करोड़ रुपये से 33.9% बढ़ कर 2,528.01 करोड़ रुपये रही। आयशर मोटर्स के मशहूर ब्रांड रॉयल एन्फील्ड (Royal Enfield) ने पिछले साल जनवरी-मार्च में 1,78,345 इकाइयों के मुकाबले इस वर्ष समान अवधि में 27% अधिक 2,26,907 मोटरसाइकिलें बेचीं। वहीं इसकी कारोबारी वाहन इकाई वीई कमर्शियल व्हीकल्स (VE Commercial Vehicles) की बिक्री 15,034 इकाई से 13.4% बढ़ कर 19,773 इकाई और मुनाफा 51.7% की शानदार बढ़ोतरी के सहारे 177 करोड़ रुपये पर पहुँच गया।
इसके अलावा आयशर मोटर्स का एबिटा तिमाही के दौरान वार्षिक आधार पर 36.3% अधिक 797 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 28.7% के मुकाबले 29% रहा।
बीएसई में आयशर मोटर्स का शेयर 30,305.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 30,750.00 रुपये पर खुला। शुरुआत में 31,159.55 रुपये तक चढ़ने के बाद इसमें एक तीखी गिरावट देखी गयी। फिर एक दायरे में उतार-चढ़ाव के बाद करीब साढ़े 11 बजे इसमें मजबूती आनी शुरू हुई। करीब 12.50 बजे आयशर मोटर्स का शेयर 149.45 रुपये या 0.49% की बढ़त के साथ 30,454.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 मई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"