
जून 2017 की तुलना में 2018 की समान अवधि में अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की वाहन बिक्री में 28% की बढ़ोतरी हुई है।
जून 2017 में बेचे गये कुल 12,333 इकाइय़ों के मुकाबले मई 2018 में कंपनी ने 15,791 इकाइयाँ बेचीं। इनमें हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 3,128 इकाई से 45% बढ़ कर 4,534 इकाई और मध्य और अधिक वजनदार वाणिज्यिक वाहनों की बिकवाली 9,205 इकाई से 22% की वृद्धि के साथ 11,257 इकाई रही।
दूसरी ओर बाजार में गिरावट के बीच बेहतर बिक्री नतीजों से अशोक लेलैंड के शेयर में बढ़त आयी। बीएसई में कंपनी का शेयर 125.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 126.50 रुपये पर खुला और 129.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 1.95 रुपये या 1.55% की मजबूती के साथ 127.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2018)
Add comment