
देश की दूसरी सबसे बड़ी कारोबारी वाहन निर्माता अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की पश्चिम अफ्रीकी इकाई (Ashok Leyland West Africa) को 147 बसों की आपूर्ति का ठेका मिला है।
करीब 65.89 करोड़ रुपये के ठेके के तहत कंपनी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो के उच्च शिक्षा वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार मंत्रालय को 147 बसों की आपूर्ति करेगी, जिनमें 80 इकाइयाँ फॉल्कन बस की शामिल हैं। इसके अलावा बसों के जिन मॉडलों की आपूर्ति की जानी है, उनमें ईगल 916 की 57 इकाइयाँ और एमआईटीआर की इकाइयाँ शामिल हैं।
इस खबर से अशोक लेलैंड के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में 105.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 106.25 रुपये पर खुल कर कंपनी का शेयर 110.05 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 12.40 बजे के करीब यह 3.10 रुपये या 2.93% की मजबूती के साथ 109.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2018)
Add comment