
प्रमुख कारोबारी वाहन निर्माता अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की शेयर पूँजी बढ़ कर 293.5 करोड़ रुपये की हो गयी है।
कंपनी की शेयर पूँजी में बढ़ोतरी इसकी नामांकन और पारिश्रमिक समिति द्वारा 1 रुपये प्रति वाले 2 लाख इक्विटी शेयर आवंटित करने से हुई है। कंपनी ने अशोक लेलैंड कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2016 के तहत शेयर विकल्पों का इस्तेमाल करने वाले योग्य कर्मचारियों को शेयर आवंटित किये हैं।
उधर बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर 111.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 112.50 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 113.60 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। अंत में यह 0.90 रुपये या 0.80% की बढ़त के साथ 112.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2018)
Add comment