शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जुबिलेंट लाइफ साइंसेज (Jubilant Life Sciences) के मुनाफे में 39.4% की वृद्धि

साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में जुबिलेंट लाइफ साइंसेज (Jubilant Life Sciences) के शुद्ध लाभ में 39.4% की बढ़ोतरी हुई है।

पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में 143.71 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 200.37 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,596.05 करोड़ रुपये के मुकाबले 33.6% की बढ़ोतरी के साथ 2,078.65 करोड़ रुपये रही।
गौरतलब है कि कंपनी की दवा आमदनी 44.9% की जोरदार बढ़ोतरी के साथ 1,181 करोड़ रुपये रही, जिससे इसके नतीजों को सहारा मिला। वहीं जुबिलेंट लाइफ के विशिष्ट इंजेक्टेबल व्यापार में 74% और जेनेरिक दवा व्यापार में 4.6% का इजाफा हुआ। साथ ही कंपनी का एबिटा 29.6% बढ़त के साथ 437.60 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 64 आधार अंकों की गिरावट के साथ 21.1% रहा।
उधर बीएसई में जुबिलेंट लाइफ साइंसेज का शेयर शुक्रवार को 16.05 रुपये या 2.06% की मजबूती के साथ 794.15 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,039.00 रुपये और निचला स्तर 600 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 जुलाई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख