शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer) ने छुआ 52 हफ्तों का शिखर

प्रमुख एफएमसीजी कंपनी गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer) के शेयर ने आज 52 हफ्तों का शिखर छुआ है।

बीएसई में गोदरेज कंज्यूमर का शेयर 1,343.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,354.95 रुपये पर खुल कर 1,405.60 रुपये के शिखर तक चढ़ा, जो पिछले 52 सप्ताहों में इसका सर्वाधिक भाव है। सवा 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 52.75 रुपये या 3.93% की बढ़ोतरी के साथ 1,395.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं।
बीएसई के साथ ही गोदरेज कंज्यूमर के शेयर ने एनएसई पर भी शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले एक साल में जहाँ निफ्टी ने 18.49% की बढ़त हासिल की है, वहीं गोदरेज कंज्यूमर के शेयर में 53% की मजबूती आयी है। गोदरेज कंज्यूमर की पिछले एक साल की वृद्धि निफ्टी एफएमसीजी सूचकांक से दोगुनी है, जो 12 महीनों के दौरान 26.56% ऊपर चढ़ा है। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख