शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एलआईसी हाउसिंग, पीएनबी, ऐक्सिस बैंक और श्रेई इन्फ्रा

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एलआईसी हाउसिंग, पीएनबी, ऐक्सिस बैंक और श्रेई इन्फ्रा शामिल हैं।

तिमाही नतीजे आज - एलआईसी हाउसिंग, एमएएस फाइनेंशियल, प्रतिभा इंडस्ट्रीज, सुंदरम फाइनेंस और ईसन रेरोल
अबान ऑफशोर - कंपनी का एजीएम 24 सितंबर को होगी।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज - बोर्ड ने शेयरों के उप-विभाजन को मंजूरी दी।
टाटा इन्वेस्टमेंट - कंपनी का तिमाही मुनाफा 17.98 करोड़ रुपये से बढ़ कर 22.48 करोड़ रुपये का हो गया।
ओरिएंट बेल - कंपनी ने कोयम्बटूर में स्टोर खोला।
पीएनबी - बैंक ने कर्मियों को 10 करोड़ शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी माँगी।
ऐक्सिस बैंक - बैंक ने केरल बाढ़ के लिए 5 करोड़ रुपये की सहायता देने का ऐलान किया।
रुचि सोया - ऋणदाताओं ने अदाणी विलमर की 6,000 करोड़ रुपये की बोली को मंजूरी दी।
विविमेड लैब्स - बोर्ड ने विशेष रसायन व्यापार को न्यूनतम 275 करोड़ रुपये में बेचने पर विमर्श किया।
आदित्य विजन - बिहार में एक स्टोर अस्थायी तौर पर बंद किया गया।
श्रेई इन्फ्रा- सहायक इकाई ने अन्य सहायक कंपनी में 26% हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख