शेयर मंथन में खोजें

एस्कॉर्ट्स (Escorts) के निर्यात में 27% की भारी गिरावट

अगस्त 2017 के मुकाबले 2018 की समान अवधि में ट्रैक्टर निर्माता एस्कॉर्ट्स (Escorts) के निर्यात में 27% की गिरावट आयी है।

हालाँकि इस दौरान एस्कॉर्ट्स की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 6.3% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। कंपनी की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री अगस्त 2017 में 4,398 इकाई से बढ़ कर 2018 के इसी महीने में 4,674 इकाई और निर्यात 189 इकाई के मुकाबले 138 इकाई रह गया। इस लिहाज से कंपनी की कुल अगस्त ट्रैक्टर बिक्री 4,587 इकाइयों के मुकाबले 4.9% की गिरावट के साथ 4,812 इकाई रह गयी।
चालू वित्त वर्ष में अब तक की अवधि पर नजर डालें तो अप्रैल-अगस्त के दौरान एस्कॉर्ट्स की कुल बिक्री में 26.7%, घरेलू बिक्री में 26.9% और निर्यात में 18.2% की बढ़ोतरी हुई है।
दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में एस्कॉर्ट्स का शेयर 10.85 रुपये या 1.23% की कमजोरी के साथ 869.25 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 1,018.50 रुपये तक चढ़ा, जबकि 606.50 रुपये के निचले भाव तक गिरा है। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख