हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन (Hindustan Construction) को 500 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू के लिए निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी राइट्स इश्यू के जरिये इक्विटी शेयर जारी करेगी। इस मामले के लिए हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन के निदेशक मंडल ने एक विशेष समिति का गठन किया था। हालाँकि इसके लिए राइट्स इश्यू के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेनी है।
बीएसई में हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन का शेयर 14.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 14.75 रुपये पर खुलने के बाद 14.23 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। अंत में यह 0.14 रुपये या 0.96% की कमजोरी के साथ 14.51 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2018)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment