शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : ऐक्सिस बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी लाइफ, अदाणी एंटरप्राइजेज और जेट एयरवेज

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ऐक्सिस बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी लाइफ, अदाणी एंटरप्राइजेज और जेट एयरवेज शामिल हैं।

ऐक्सिस बैंक - अमिताभ चौधरी एमडी और सीईओ नियुक्त, 1 जनवरी से संभालेंगे कार्यभार।
एचडीएफसी लाइफ - कंपनी का बोर्ड 12 सितंबर को एमडी और सीईओ की नियुक्ति पर विचार करेगा।
जेट एयरवेज - कंपनी को शरद शर्मा को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त करने के लिए सरकार ने हरी झंडी दिखायी।
सोरिल इन्फ्रा - व्यापार विस्तार के लिए कंपनी को पूँजी जुटाने हेतू मंजूरी मिली।
एनएमडीसी - ऑस्ट्रेलिया में टंगस्टन के लिए अन्वेषण लाइसेंस माँगा।
एनटीपीसी - कंपनी को तलचेर संयंत्र के विस्तार के लिए 9,700 करोड़ रुपये के निवेश हेतू बोर्ड ने मंजूरी दी।
रिलायंस कैपिटल - कंपनी को भारतीय रिजर्व बैंक से कोर निवेश कंपनी के रूप में पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ।
थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज - थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज करोगी 8.63 लाख शेयरों की वापस खरीद।
अदाणी एंटरप्राइजेज - अदाणी एंटरप्राइजेज ने अदाणी एग्री लॉजिस्टिक्स (समस्तीपुर) नामक नयी कंपनी शुरू की।
राइट्स - कंपनी ने रेल मंत्रालय से 294.67 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त किया।
सीएंट - सीएंट ऑस्ट्रेलिया ने सीएंट केके में 86% हिस्सेदारी खरीदी।
सिंडिकेट बैंक - बैंक ने 10 सितंबर से प्रभावी एमसीएलआर में संशोधन किया। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख