
सितंबर 2017 की तुलना में 2018 की समान अवधि में प्रमुख कारोबारी वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की वाहन बिक्री में 26% की बढ़ोतरी हुई है।
सितंबर 2017 में बेचे गये कुल 15,371 इकाइयों के मुकाबले सितंबर 2018 में कंपनी ने 19,373 इकाइयाँ बेचीं। इनमें हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 3,566 इकाई से 44% बढ़ कर 5,141 इकाई और मध्य और अधिक वजनदार वाणिज्यिक वाहनों की बिकवाली 11,805 इकाई से 21% की वृद्धि के साथ 14,232 इकाई रही।
वहीं चालू वित्त वर्ष में अब तक की बिक्री पर नजर डालें तो अप्रैल-सितंबर की अवधि में साल दर साल आधार पर अशोक लेलैंड की वाहन बिक्री 69,487 इकाई से 35% बढ़ कर 94,086 इकाई रही है।
दूसरी तरफ बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर 119.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 119.00 रुपये पर खुला। लाल निशान में खुलने के बाद यह 112.30 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब पौने 1 बजे कंपनी का शेयर 3.05 रुपये या 2.06% की कमजोरी के साथ 116.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2018)
Add comment