
साल दर साल आधार पर आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के अक्टूबर निर्यात में 72% की गिरावट आयी है।
पिछले वर्ष अक्टूबर में 1,478 वाहनों के मुकाबले इस साल समान महीने में आयशर ने 407 वाहनों का निर्यात किया। हालाँकि कंपनी की कुल बिक्री 69,492 इकाई से 1% अधिक 70,451 इकाई रही, जिसमें निर्यात भी शामिल है।
कुल बिक्री में से 350 सीसी तक इंजन क्षमता वाले वाहनों की बिक्री 65,209 इकाई से 3% की बढ़ोतरी के साथ 67,484 इकाई और 350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाले वाहनों की बिक्री 4,283 इकाई से 31% की गिरावट के साथ 2,967 इकाई रह गयी।
उधर बीएसई में आयशर मोटर्स का शेयर 21,985.65 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 22,201.20 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 23,043.40 रुपये तक चढ़ा है। 11.20 बजे के करीब यह 763.80 रुपये या 3.47% की तेजी के साथ 22,749.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2018)
Add comment