शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बेहतर बिक्री नतीजों से चढ़ा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) का शेयर

वार्षिक आधार पर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की अक्टूबर बिक्री में 14% का इजाफा हुआ है।

वहीं कंपनी के निर्यात में 33% और घरेलू बिक्री में 13% की वृद्धि हुई है। कंपनी की कुल वाहन बिक्री अक्टूबर 2017 में 51,160 इकाई के मुकाबले 2018 के समान महीने में 58,416 इकाई रही, जबकि निर्यात 2,300 इकाई से बढ़ कर 3,066 इकाई रहा। महिंद्रा की कुल घरेलू बिक्री 48,860 इकाई की तुलना में 55,350 इकाई रही।
इसके अलावा महिंद्रा की यात्री वाहन बिकवाली 23,453 इकाई से 3% की बढ़त के साथ 24,066 इकाई हो गयी, जबकि उपयोगिता वाहन बिक्री 22,040 इकाई से 1% अधिक 22,279 इकाई रही। साथ ही महिंद्रा के कारोबारी वाहनों की बिकवाली 19,281 इकाई से 26% की बढ़ोतरी के साथ 24,353 इकाई रही।
अक्टूबर में साल दर साल आधार पर ही महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की कृषि उपकरण बिक्री में भी 17% की बढ़त हुई। अक्टूबर 2017 में 40,562 इकाइयों के मुकाबले कंपनी ने 2018 की समान अवधि में कृषि उपकरणों की 47,376 इकाइयाँ बेचीं। इनमें महिंद्रा की घरेलू बाजार में बिक्री 39,516 इकाई से 17% बढ़ कर 46,312 इकाई और निर्यात 1,046 इकाई से 2% अधिक 1,064 इकाई रहा।
उधर बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 755.25 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 762.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 794.00 रुपये तक चढ़ा है। साढ़े 11 बजे के करीब महिंद्रा के शेयरों में 37.50 रुपये या 4.97% की वृद्धि के साथ 792.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"