
अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) के एक संयंत्र का सफल निरीक्षण किया है।
यूएसएफडीए ने कंपनी के पनेलाव, गुजरात में स्थित एपीआई संयंत्र के निरीक्षण के बाद कोई फॉर्म 483 या टिप्पणी जारी नहीं की। यूएसएफडीए ने 17 से 19 दिसंबर के दौरान कंपनी के इस संयंत्र का किया था। यह एक निर्धारित निरीक्षण था।
संयंत्र के सफल निरीक्षण की खबर से आज एलेम्बिक फार्मा के शेयर को काफी सहारा मिला। बीएसई में एलेम्बिक फार्मा का शेयर 596.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 606.65 रुपये पर खुल कर 621.35 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। हालाँकि 10 बजे के बाद कंपनी के शेयर में थोड़ी गिरावट भी आयी है। पौने 12 बजे के आस-पास एलेम्बिक फार्मा के शेयरों में 9.20 रुपये या 1.54% की बढ़ोतरी के साथ 606.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर एलेम्बिक फार्मा की बाजार पूँजी 11,424.06 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2018)
Add comment