शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की घरेलू बिक्री में गिरावट, शेयर कमजोर

वार्षिक आधार पर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की दिसंबर बिक्री में केवल 1% की बढ़ोतरी हुई।

कंपनी के निर्यात में 38% का इजाफा हुआ, जबकि घरेलू बिक्री में 1% की गिरावट आयी है। कंपनी की कुल वाहन बिक्री दिसंबर 2017 में 39,200 इकाई के मुकाबले 2018 के समान महीने में 39,755 इकाई रही, जबकि निर्यात 2,221 इकाई से बढ़ कर 3,065 इकाई रहा। महिंद्रा की कुल घरेलू बिक्री 36,979 इकाई की तुलना में घट कर 36,690 इकाई रह गयी।
कुल बिक्री में से महिंद्रा की यात्री वाहन बिकवाली 15,543 इकाई से 3% की गिरावट के साथ 15,091 इकाई और उपयोगिता वाहन बिक्री 14,514 इकाई से 4% घट कर 13,891 इकाई रह गयी। साथ ही महिंद्रा के कारोबारी वाहनों की बिक्री भी घटी। कंपनी की कारोबारी वाहन बिक्री 17,542 इकाई से 4% की गिरावट के साथ 13,891 इकाई रही।
दिसंबर में साल दर साल आधार पर ही महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की कृषि उपकरण बिक्री में भी 6% की गिरावट हुई। दिसंबर 2017 में 18,488 इकाइयों के मुकाबले कंपनी ने 2018 की समान अवधि में कृषि उपकरणों की 17,404 इकाइयाँ बेचीं। इनमें महिंद्रा की घरेलू बाजार में बिक्री 16,855 इकाई से 2% घट कर 16,510 इकाई और निर्यात 1,633 इकाई से 45% घट कर 894 इकाई रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 803.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 805.10 रुपये पर खुल कर 772.00 रुपये के निचसे स्तर तक गिरा। 3.20 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 30.10 रुपये या 3.75% की कमजोरी के साथ 773.60 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 जनवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"