शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की जनवरी बिक्री में बढ़ोतरी, शेयर मजबूत

वार्षिक आधार पर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की जनवरी बिक्री में 7% की बढ़ोतरी हुई।

कंपनी के निर्यात में 22% का इजाफा हुआ, जबकि घरेलू बिक्री में 6% की बढ़त हुई। कंपनी की कुल वाहन बिक्री जनवरी 2018 में 52,063 इकाई के मुकाबले 2019 के समान महीने में 55,722 इकाई रही, जिसमें निर्यात 2,631 इकाई से बढ़ कर 3,222 इकाई रहा। महिंद्रा की कुल घरेलू बिक्री 49,432 इकाई की तुलना में बढ़ कर 52,500 इकाई हो गयी।
कुल बिक्री में से महिंद्रा की यात्री वाहन बिकवाली 23,686 इकाई से 1% की अधिक 23,872 इकाई और उपयोगिता वाहन बिक्री 22,235 इकाई के मुकाबले सपाट 22,263 इकाई रही। महिंद्रा के कारोबारी वाहनों की बिक्री 8% की बढ़त के साथ 22,625 इकाई रही।
जनवरी में साल दर साल आधार पर ही महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की कृषि उपकरण बिक्री में भी 1% की बढ़त हुई। जनवरी 2018 में 22,065 इकाइयों के मुकाबले कंपनी ने 2019 की समान अवधि में कृषि उपकरणों की 22,212 इकाइयाँ बेचीं। इनमें महिंद्रा की घरेलू बाजार में बिक्री 1% और निर्यात में 2% बढ़त हुई।
बेहतर बिक्री नतीजों से महिंद्रा के शेयर में तेजी आयी है। 680.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कंपनी का शेयर 689.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 715.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। पौने 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 21.45 रुपये या 3.15% की मजबूती के साथ 702.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथ, 01 फरवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"